T20 WC 2021: Babar and Rizwan’s special batting practice helped Pakistan to win | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-26 730



In the T20 World Cup, the second match of the day is being played between Pakistan vs New Zealand, in which Pakistan captain Babar Azam decided to bowl first after winning the toss. Let us tell you that today New Zealand team is playing its first match in this World Cup, while Pakistan team is coming against India by registering a big win by 10 wickets. In today's match, Pakistan's team is looking stronger than New Zealand because all the players of Pakistan are visible in form.

टी20 विश्व कप में आज दिन का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान बनाम न्यू ज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है जिसमे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। बता दे की आज न्यू ज़ीलैंड की टीम इस विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेल रही है, वहीं पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 10 विकेट्स से बड़ी जीत दर्ज कर के आ रही है। आज के इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम न्यू ज़ीलैंड की तुलना में मज़बूत दिखाई दे रही है क्युकी पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी फॉर्म में दिखाई दे रहे है।

#T20WorldCup2021 #IndvsPakWC2021 #BabarAzam